Site icon

सुबह उठकर सिर्फ यह व्यायाम 15 मिनट कर लो बिमारी पास भी नही आएंगी

सुबह उठकर सिर्फ यह व्यायाम 15 मिनट कर लो बिमारी को पास भी नही आएंगी :

दोस्तों शरीर को फिट और बीमारी को ऐसे दूर रखने के लिए व्यायाम करना जरूरी है , सुबह उठकर 15 मिनट ये व्यायाम कर लो । जैसे कि जॉगिंग, रस्सी कुदना, पुश- अप, जंपिंग जैक्स ,स्क्वाटस ,प्लैट टो टच ,फलस्टर किक्स और योगासन आइये इन्हे विस्तार से समझते है।

जॉगिंग (Jogging in morning )

जॉगिंग शुरू करने से पहले वार्मअप करना है साथ ही अपनी बॉडी का सही बॉडी पोश्चर बनाकर रखने के साथ हमें हल्के-हल्के कदमों से जॉगिंग शुरू करनी है। व्यायाम या जॉगिंग में दौड़ने के बीच-बीच में पैदल चलते रहे। दोस्तों आपको ध्यान रखना है दौड़ने से पहले दौड़ते समय या दौड़ने के बाद खूब पानी पीना है। हो सके जहां तक दोस्तों आपको दौड़ने के लिए अच्छी रोशनी वाले कम आबादी या गार्डन में दौड़े। आपको दौड़ते समय शरीर में दर्द महसूस हो तो तुरंत रुक जाना है।

जॉगिंग करने के फायदे (benefits of jogging)

रस्सी कूदना (Skipping)

दोस्तों व्यायाम में रस्सी कूदना भी शरीर के लिए अच्छा रहता है। रस्सी कूदने के लिए हमेशा समतल जगह पर ही कूदना है। साथ ही रस्सी प्लास्टिक की नहीं होनी चाहिए इससे चोट लगने की संभावना रहती है। रस्सी कूदने के लिए हमेशा रस्सी को हथेलियां से नहीं उंगलियों से पकड़े। रस्सी को घूमाने के लिए कलाइयों का प्रयोग करना है पीठ सीधी रखें और सर को सामने की तरफ रख कर व्यायाम करें। हमेशा जमीन से ऊंची छलांग नहीं लगानी है। अपने पैरों को साथ रखकर घुटनों को थोड़े से मुड़े रखें। रस्सी कूदना शुरू करते समय रस्सी धीरे-धीरे घूमाना है।

रस्सी कूदने के फायदे (benefits of jumping rope)

पुश-अप्स (Push-ups)

दोस्तों पुश-अप व्यायाम का एक वेट बॉडी अच्छी एक्सरसाइज़ है. जिसे आप पीठ के बल लेटकर करते हैं . इसको करने का सही तरीका दोस्तों हाथो को सीधा और मोड़कर शरीर को हाथों से ऊपर उठाना और नीचे करनें को पुश-अप कहते हैं इससे शरीर की ऊपरी ताकत और मांसपेशियां मज़बूत होती हैं.

सबसे पहले दोस्तों, आपको प्लैंक पोजीशन में आना है। इसके बाद आपके गर्दन, पीठ और कुल्हे सीधे होने चाहिए। और हमेशा पेट की मांसपेशियों को टाइट रखकर हथेलियों को छाती के बराबर में रखना है। जब आप पुश-अप्स करते समय कोहनी 45 डिग्री से लेकर 60 डिग्री का कोण बनानी चाहिए। और इसे बार-बार करते रहना चाहिए।

पुश-अप करने के फायदे (benefits of doing push ups)

जंपिंग जैक्स (Jumping Jacks)

जंपिंग जैक्स व्यायाम एक कार्डियो एक्सरसाइज है। इसको करने से शरीर की मांसपेशिया सुचारू रूप से चालू हो जाती है। और इसके साथ हृदय की गति और वेट लॉस करने में मदद करता है।

जंपिंग जैक करने का तरीका (how to do jumping jacks)

जंपिंग जैक करने के फायदे (benefits of doing jumping jacks)

जंपिंग जैक करते समय ध्यान रखें। (Be careful while doing jumping jacks)

प्लैट टो टच (Plate Toe Touch)

प्लैट टो टच व्यायाम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसमें दोस्तों आपको फर्श पर बैठकर अपने पैरों और बाहों को फैलाकर किया जाता है। प्लैट टो टच से गोल फिटनेस और डेली रूटीन व्यायाम के रूप में अच्छा काम करती है।

प्लैट टो टच करने के फायदे (benefits of touching the plate)

फंलस्टर किक्स (Funster Kicks)

फंलस्टर किक्स उन लोगों के लिए है। जो सिक्स पैक बनाना चाहते हैं। लेकिन इसको करना मुश्किल भी नहीं है। पर 20 सेकंड के बाद आपके ऐप्स में खींचाव या दर्द होना शुरू हो जाएगा।

फंलस्टर किक्स करने का तरीका (How to do Funster Kicks)

योगासन (Yoga Asanas)

दोस्तों व्यायाम में शरीर की मुद्राएं या आसान करने के तरीके को योगासन कहते हैं। योगासन करने से शरीर में कई फायदे होते हैं। हमारा शरीर स्वस्थ और मजबूत और लचीला बनता है। योगासन करने के लिए एक अनुभवी प्रशिक्षक के साथ शुरू कर सकते हैं।

दोस्तों,आप यह खबर भी पढ़ सकते हैं। पुणे में GBS का प्रकोप बढ़ने पर सरकारी अस्पतालो 

Exit mobile version